क्या रहेगा बंद?
सबसे ज्यादा पाबंदियां नई दिल्ली जिले में लगाई गई हैं. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले सभी बाजार इस दौरान पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. यहां किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि नहीं होगी. यहां ट्रैफिक मूवमेंट भी सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा. दिल्ली में स्कूल व कॉलेजों के अलावा केवल सरकारी दफ्तर ही नहीं बल्कि जी20 बैठक के दौरान तीन दिन तक प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान बैंक भी बंद रहेंगे.
:- भारत के एक फैसले से पड़ोसी देश को लगा बड़ा झटका, 100 रुपये किलो प्याज खरीदने को मजबूर लोग
क्या खुला रहेगा?
सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं से जुड़े कामकाज पर कोई रोक नहीं रहेगी. दूध, फल, सब्जी की सप्लाई जारी रहेगी. अस्पताल व कैमिस्ट की दुकान भी काम करती रहेंगी. मेट्रो सेवाएं इस दौरान पूरी तरह से चलती रहेगी. हालांकि नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले चुनिन्दा मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की एंट्री और निकासी को बंद कर दिया जाएगी.
ट्रैफिक रूट में कहां रहेगी पाबंदी?
दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही यह साफ कर दिया गया है कि जी20 बैठक के दौरान नई दिल्ली सहित एयरपोर्ट रूट पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है. सभी अतिथि नई दिल्ली स्थिति पांच सितारा होटलों में ठहरेंगे. ऐसे में पुलिस अभी से सुरक्षा इंतजामों और ट्रैफिक की आवाजाही को लेकर मोक ड्रिल कर रही है. पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली और एयरपोर्ट रूट के अलावा अन्य किसी रूट पर ट्रैफिक में रोकटोक नहीं रहेगी.
:- 8 से 10 सितंबर के बीच नहीं रुकेंगे दिल्लीवालों के जरूरी काम, दिल्ली पुलिस ने बना लिया प्लान
दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
राजधानी में जी20 बैठक के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. इसके अलावा अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत बाहर से आने वाली बसों के रूट में भी बदलाव हो सकते हैं. बसों के रूट को शहर के बॉर्डर पर खत्म करने की योजना है.
बस-रेलवे रूट में बदलाव
दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी में बस और रेलवे की सेवाएं भी जी20 बैठक के दौरान चालू रहेगी. दिल्ली के लिए आने वाली ट्रेन यहां आएंगी. हालांकि जरूरत पड़ने पर इनके रूट में बदलाव किया जा सकता है. कुछ ट्रेनों को आनंद विहार पर डायवर्ट किया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ