Bihar: कहीं करंट से झुलसे महिला और बच्चे तो कहीं चोरों ने चुराया स्कूल से चावल के 18 बोरे, सहित पढ़िए 4 बड़ी खबरें

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: कहीं करंट से झुलसे महिला और बच्चे तो कहीं चोरों ने चुराया स्कूल से चावल के 18 बोरे, सहित पढ़िए 4 बड़ी खबरें


मोतिहारी।
हाई वोल्टेज के विद्युत तार के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, एक महिला झुलसी।
गंभीर रूप से जख्मी महिला को भेजा गया अस्पताल।
सूचना पर अरेराज सीओ व मलाही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे।
मलाही थाना क्षेत्र के चटिया धूप साह टोला गांव की है घटना।



🚨ब्रेकिंग

मोतीहारी।

तुरकौलिया में नहर में एक किशोर डूबा, शव की खोज जारी।
स्नान करने के दौरान डूबा है किशोर।
अन्य साथियों के सूचना पर गांव से आए ग्रामीण।
मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील टाईगर ने कहा, शव खोजने के लिए आ रही है एनडीआरएफ की टीम।
तुरकौलिया मध्य पंचायत के पूर्वारी टोला का किशोर है डूबा।


ब्रेकिंग
हरसिद्धि।
मिडिल स्कूल अहिरगावा का ताला तोड़ चोरों ने एमडीएम का 18 बोरा चावल सहित अन्य सामान चुराया।
देर रात में पीकअप गाड़ी से चोरी का सामान ले गए चोर।
ग्रामीणों के आशंका पर हल्ला करने पर स्कूल परिसर में दो बोरा चावल फेंक भागे है चोर।
विद्यालय के हेडमास्टर राजीव कुमार तिवारी व अध्यक्ष राहुल तिवारी ने दी है जानकारी।



*सम्मान समारोह आयोजित कर 27 को विहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम को किया जाएगा सम्मानित*





*तुरकौलिया।* स्थानीय तुरकौलिया गांधीघाट के समीप राजद नेता मुन्ना राम के दरवाजे पर हरसिद्धि विधानसभा के जनप्रतिनिधियों एवं राजद नेताओं की एक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 अगस्त को विहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम का नागरिक अभिनंदन करते हुए एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इनके सम्मान में समारोह का आयोजन हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गायघाट हाई स्कूल में किया गया है। 

जहां हरसिद्धि विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधियों, नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों के अलावे महागठबंधन के सभी नेतागण मौजूद रहेगें। साथ ही तुरकौलिया 20 की जिला पार्षद सदस्य आभा कुमारी के द्वारा हरसिद्धि विधानसभा के नव मनोनीत राष्ट्रीय जनता दल के जिला के सभी पदाधिकारीगण को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

बैठक में मुखिया भागीरथ सिंह कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, पैक्स अध्यक्ष सुदामा पटेल, ध्रुव नारायण यादव, प्रदीप साह मुखिया, अफजल आलम खान, कन्हैया पाल, इंतज़ार अहमद, शंभू यादव, मुखिया चंद्रिका राम आदि मौजूद थे।


Source: digital media news 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)