जिस एड को लेकर शख्स ने बवाल मचाया है वो ऑनलाइन गेम 'रमी' का है. वो इस बात से गुस्सा है कि अजय देवगन ने पैसों के लिए ऑनलाइन गेम का एड कर दिया. तो अब वो एक्टर के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा है.
Today I got this video on WhatsApp. In that one person is collecting money as a beg on the behalf of @ajaydevgn cause Ajay Devgan is doing advertisements for online rummy games. This man claims in video that he will donate this money to Ajay Devgan. pic.twitter.com/6n8l17HYi4
— Sachin (@sachinlondhe0) July 22, 2023
वीडियो में शख्स कह रहा है,
मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध करता हूं. भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वो ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. इसका युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.
शख्स ने आगे कहा,
मैंने फैसला किया है कि मैं 'भीख मांगो आंदोलन' चलाऊंगा. सड़कों पर भीख मांगकर पैसे इकट्ठा करूंगा. मैं ये पैसे अजय देवगन को भेजूंगा और रिक्वेस्ट करूंगा कि वो ऐसे विज्ञापन करना बंद करें. अगर उन्हें और पैसे की जरूरत है, तो मैं फिर से भीख मांगूगा और उन्हें भेजूंगा.
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं. ज्यादातर लोग उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में एड को लेकर अजय देवगन को खूब ट्रोल भी किया गया.
आप जानते ही होंगे कि अजय देवगन पान मसाला कंपनी 'विमल' के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं. उस एड को लेकर भी एक्टर को खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. पिछले साल अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने भी उन्हें एड में जॉइन कर लिया. अक्षय कुमार ने तो ट्रोल होने पर माफी भी मांगी थी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ