वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स एक कार में बैठा था और वह रेलवे लाइन पर थी। वीडियो में कार की चालक को यह पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां है और कार को एक ट्रैक के बीचो-बीच खड़ा करके रखा था।
താഴെചൊവ്വയിൽ കാർ റെയിൽവേ ട്രാക്കിൽ കയറി pic.twitter.com/oQi9W9L6Xn
— Ramith :: My :: india.🇮🇳🇮🇳 (@Ramith18) July 20, 2023
क्लिप के अगले हिस्से दो शख्स को देखा गया जो कार के पास जाते है और दूसरी भाषा में कुछ बात करते है। इसके बाद वे कार को पीछे की और धक्का भी देते हुए देखे गए है। हालांकि घटना ते वक्त वहां कोई ट्रेन नहीं आई थी और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया था।
जानकारी के अनुसार, यह घटना केरल के अंजाराकांडी इलाके में घटी है जहां के रहने वाले जयप्रकाश को कन्नूर सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शख्स को ट्रेन की पटरियों पर चार पहिया वाहन ले जाने और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में रेलवे अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उसे बेल पर रिहा भी कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ