उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, मॉनसून की बारिश की वजह से यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। इस बीच, नदी की उफनती धारा में बस के फंसने की घटना सामने आई। बिजनौर के थाना मंडावली के कोटावाली नदी को पार कर रही रोडवेज बस तेज बहाव में फंस गई। पानी की तेज धार में बस फंसने से यात्रियों में
चीख-पुकार मच गई।