किस बीमारी का सामना कर रहा 48 वर्षीय व्यक्ति?
कहा जा रहा है कि 48 वर्षीय को ब्रेन स्ट्रोक के बाद द्वीपसमूह के एक द्वीप एंड्रोथ के सरकारी अस्पताल ले लाया गया था। बीमार व्यक्ति को 170 किमी की दूरी तय कर एंड्रोथ से अगत्ती लाया गया और फिर वहां से 450 किमी की दूरी तय कर कोच्चि पहुंचाया गया।
#WATCH | Indian Coast Guard successfully evacuated a critically injured 48-year-old man from Lakshadweep Group of Islands in extreme weather conditions pic.twitter.com/Pwpux8YPK6
— ANI (@ANI) July 7, 2023
कोच्चि में कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में एक 'कोस्ट गार्ड डोर्नियर' एक मेडिकल टीम और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ मौजूद था। एंड्रोथ से बीमार व्यक्ति को लेने के लिए यह सुबह सात बजे रवाना हुई। रक्षा विभाग के मुताबिक, कवरत्ती और एंड्रोथ में तटरक्षक बल के अधिकारियों ने भारी बारिश के बीच मरीज को सुरक्षित ले जाने में मदद की।
देवदूत बना तटरक्षक बल
रक्षा विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्हें तटरक्षक डोर्नियर में अगत्ती से कोच्चि तक हवाई मार्ग से ले जाया गया। तटरक्षक डोर्नियर ने लगभग 900 किमी की दूरी तय की और रास्ते में बीमार व्यक्ति को जरूरी चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। डोर्नियर विमान दोपहर दो बजकर 38 मिनट पर यहां उतरा और मरीज को इलाज के लिए कोच्चि के मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया।