Maharashtra: किराए को लेकर हुआ विवाद में ऑटो ड्राइवर ने महिला को पीछे बांध 200 मीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Maharashtra: किराए को लेकर हुआ विवाद में ऑटो ड्राइवर ने महिला को पीछे बांध 200 मीटर तक घसीटा, देखें वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ऑटो के किराए को लेकर एक महिला का ऑटो चालक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो चालक ने महिला को बेरहमी से ऑटो के पीछे बांधकर 200 मीटर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। पूरी घटना का वीडियो सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। घटना 6 जुलाई दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

ऑटो चालक ने महिला को 200 मीटर तक घसीटा

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि सड़क पर एक ऑटो तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं ऑटो के पीछे एक महिला बंधी हुई है जो सड़क पर घीसट रही है। ऑटो ड्राइवर महिला को बांधकर घसीटते जा रहा है। वहीं, महिला को बचाने के लिए एक युवक ऑटो को रोकने की कोशिश करता है लेकिन ऑटो वाला ब्रेक नहीं लगाता और अपने ऑटो की स्पीड और भी तेज कर देता है। जबकि महिला को बचाने के लिए ऑटो के पीछे-पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद ये समझ में आ रहा है कि लोगों मे गुस्से का जहर किस तरह से भर गया है। जो मानवता को भूलकर लोगों के साथ ऐसी अमानवीय व्यवहार करते हुए दिख रहे हैं।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)