मनोचिकित्सकों के मुताबिक, सीमा को अब लगने लगा है कि भविष्य में उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। ऐसे में पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में अब जानबूझकर अच्छा बोल रही होंगी। खुले मन से सीमा सचिन के प्यार के लिए भारत में ही रहने की बात कहती हैं, पर दबे मन से पाक के बारे में सोच समझकर टिप्पणी कर रही। प्रश्न पूछने पर अब वकील से बात करने के लिए कहती हैं।
सचिन के रिश्तेदारों को थी जानकारी
यह बात भी सामने आई है कि आधार कार्ड और शादी सहित सभी जानकारी सचिन की बुलंदशहर में रहने वाली बुआ और उनके बेटों समेत अन्य रिश्तेदारों को थी। ऐसी बिंदु पर एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। सचिन के बुआ के बेटे के संपर्क में सीमा थीं। सचिन के कई रिश्तेदारों से एजेंसियां आगामी दिनों में पूछताछ कर सकती हैं। सचिन और सीमा के रिश्ते के बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी। ट्रैवल एजेंट को पैसा भेजने और नेपाल में रुकने के दौरान भारतीयों से संपर्क करने के बारे में पूछा जाएगा। सभी से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद उनके बयानों का मिलान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ