Seema haidar: सीमा हैदर के बदले सुर, हिंदुस्तान के बजाय अब पाकिस्तान क्यों लगने लगा अच्छा, जानिए क्या बोली सीमा

Digital media News
By -
2 minute read
0
Seema haidar: सीमा हैदर के बदले सुर, हिंदुस्तान के बजाय अब पाकिस्तान क्यों लगने लगा अच्छा, जानिए क्या बोली सीमा पुलिस और एजेंसियों की शुरुआती पूछताछ में पाकिस्तान को आधी आबादी के लिए दलदल बताने वाली सीमा हैदर के सुर बदलने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक वतन वापसी की आशंका को देखते हुए सीमा अब वहां महिलाओं की दशा अच्छी होने की बात कहने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान के शहरों में भी लड़कियों को आजादी है। वो घूम सकती हैं और फैशन कर सकती हैं। लेकिन जहां से मैं आई हूं, वहां महिलाओं के साथ आज भी बुरा बर्ताव किया जाता है। पहले सीमा ने कहा था कि समूचे पाकिस्तान में महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता। महिलाएं बंधन में रहती हैं। भारत में उनको आजादी है और वह पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

मनोचिकित्सकों के मुताबिक, सीमा को अब लगने लगा है कि भविष्य में उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। ऐसे में पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में अब जानबूझकर अच्छा बोल रही होंगी। खुले मन से सीमा सचिन के प्यार के लिए भारत में ही रहने की बात कहती हैं, पर दबे मन से पाक के बारे में सोच समझकर टिप्पणी कर रही। प्रश्न पूछने पर अब वकील से बात करने के लिए कहती हैं।

सचिन के रिश्तेदारों को थी जानकारी 
यह बात भी सामने आई है कि आधार कार्ड और शादी सहित सभी जानकारी सचिन की बुलंदशहर में रहने वाली बुआ और उनके बेटों समेत अन्य रिश्तेदारों को थी। ऐसी बिंदु पर एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। सचिन के बुआ के बेटे के संपर्क में सीमा थीं। सचिन के कई रिश्तेदारों से एजेंसियां आगामी दिनों में पूछताछ कर सकती हैं। सचिन और सीमा के रिश्ते के बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी। ट्रैवल एजेंट को पैसा भेजने और नेपाल में रुकने के दौरान भारतीयों से संपर्क करने के बारे में पूछा जाएगा। सभी से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद उनके बयानों का मिलान किया जाएगा।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)