Seema haidar: किसी तीसरे ने करवाई थी भारत में एंट्री, IB का खुलासा, गांव जैसी महिला दिखने के लिए करवाया था मेकअप…

Digital media News
By -
1 minute read
0
Seema haidar: किसी तीसरे ने करवाई थी भारत में एंट्री, IB का खुलासा, गांव जैसी महिला दिखने के लिए करवाया था मेकअप…

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर आईबी का खुलासा, गांव जैसी महिला दिखने के लिए करवाया था मेकअप
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। आईबी के खुलासे में उस तीसरे शख्स का जिक्र है, जिसकी मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय बॉर्डर में दाखिला करवाया गया था। आईबी के मुताबिक सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे। सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, जैसा हुलिया सीमा ने बनाया था इस तरह का गेटअप महिलाएं नेपाल-भारत सीमा पर जिस्मफरोशी रैकेट या ह्यूमन ट्रैफिकिंग में शामिल होने और लोगों की नजरों से बचने के लिए करती हैं। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं, जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है। जांच के दौरान सीमा हैदर को नोएडा स्थित सचिन के गांव तक पहुंचाने में मदद करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक, 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
नेपाल के होटल में 7-8 दिन रुके, पर साथ नहीं थे बच्चे
चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)