Motihari: उत्तर बिहार सहित अन्य जिलों में स्प्रिट की खेप भेजने वाले संजय को भेजा गया जेल, संजय सरकार का कई जिलों में फैला हुआ हैं नेटवर्क

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari: उत्तर बिहार सहित अन्य जिलों में स्प्रिट की खेप भेजने वाले संजय को भेजा गया जेल, संजय सरकार का कई जिलों में फैला हुआ हैं नेटवर्क

*मोतिहारी*
उत्तर बिहार सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में स्प्रिट की खेप भेजनेवाले मोस्टवांटेड तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार स्प्रिट तस्कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित देवादीप कॉलोनी निवासी संजय सरकार है। उसे पूर्वी चंपारण के कोटवा, पहाड़पुर थाना के अलावा गोपालगंज, छपरा व सिवान जिला की भी पुलिस तलाश कर रही थी।
अप्रैल माह में जिले में हुए जहरीली शराब कांड में 41 लोगों की मौत के बाद से मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम व मोतिहारी पुलिस तलाश कर रही थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित एसआइटी व मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुरुवार को उसे सिलीगुडी से गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी से उसे मोतिहारी लाया गया। जहां पूछताछ के बाद पहाड़पुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बताया जाता है कि जिले में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से बड़े स्प्रीट कारोबारियों की तलाश पुलिस ने शुरु की। इस दौरान जहरीली शराब मंगानेवाले कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं संजय सरकार की भी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। बताया जाता है कि 2022 में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरवा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने एक टैंकर में छुपाकर लाए जा रहे सात हजार लीटर स्प्रिट को जब्त किया था। इस दौरान टैंकर का खलासी पकड़ा गया था। मामले की छानबीन के दौरान संजय सरकार का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि छानबीन के दौरान यह बात सामने आई थी कि टैंकर में स्प्रिट को छुपाकर छपरा भेजा जा रहा था। 2022 में छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद तस्करों ने स्प्रिट लदे टैंकर का रुट बदल दिया था। उसे दूसरे जगह भेज रहे थे। इस दौरान पहाड़पुर पुलिस ने टैंकर लदे स्प्रिट को जब्त कर लिया था। बताया जाता है कि संजय सरकार का कई जिलों में नेटवर्क फैला हुआ है। वह लॉकर तस्कर से मिलकर स्प्रिट की सप्लाई कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)