*मोतिहारी*
लखौरा के बरवा फिडर के 100 पोल तार की चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में मोतिहारी ग्रामीण क्षेत्र के जेई जमुई निवासी जनार्दन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि 11 जुलाई की सुबह मानवबल संतोष कुमार ने मोबाइल पर सूचना दिया कि कृषि कार्य हेतू प्रयुक्त 11 केवी बरवा फीडर से आपूर्ति किए जानेवाले निम्न विभव के 42 पोल का तार तथा उच्च विभव के 60 पोल का तार मुसहरी टोला के समीप से चोरी कर लिया गया है।
जांच के दौरान उक्त 102 पोल से तार चोरी की घटना सत्य मिली। उन्होंने कहा है कि उक्त चोरी के कारण बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 234800 रुपए की क्षति हुई है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। यहां जानें कि कृषि कार्य के लिए प्रयुक्त बिजली के तार व ट्रांसफार्मर की चोरी लगातार हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ