रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र का है. यहां श्यामलाल पुरवा का घर है. यहां दो पक्षों के बीच एक धर्मस्थल पर दीवार बनाने को लेकर झगड़ा हो गया. इसमें अनीश गौरी ने शकील और नफीस के खिलाफ एक शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि शकील और नफीस ने तमंचा लहराते हुए अनीश गौरी और दोस्तों को लात घूंसों से पीटा. जिसमे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए. खीरी थाने के SHO ने आनन-फानन में शिकायत पर बगैर जांच किए नफीस और शकील के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि नफीस रामापुर का निवासी था, उसकी 4 वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी. जब इस संबंध में नफीस की पत्नी कमरू निशा को मालूम हुआ, तो उसके होश उड़ गए और वह मामले की शिकायत करने थाने पहुंच गई. इसी के साथ मृतक नफीस का डेथ सर्टिफिकेट पेश किया.
इस मामले को लेकर एडिशनल SP नैपाल सिंह ने बताया है कि थाना खीरी के रहने वाले अनीश अहमद गौरी ने एक प्रार्थनापत्र दिया था कि उसके साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने मारपीट की है. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. यदि उसमें कोई नामित व्यक्ति मृत है, तो उसका नाम निकाल दिया जाएगा और बाकी पर कार्रवाई होगी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ