पीड़िता के अनुसार पति की सरकारी नौकरी के चलते मायके वालों ने शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति सास-ससुर और देवर दहेज को लेकर ताने मारते और दस लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दूसरी ओर शादी के बाद से पति ने कभी भी पीड़िता से शारीरिक संबंध नहीं बनाए। पीड़िता के अनुसार इसकी शिकायत जब सास से की तो उसने बताया कि तुम्हारा पति जन्मजात नपुंसक है। तुम देवर के साथ रहो और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाओ। आरोप है कि देवर भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करता था और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था।
पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर आरोपियों ने 23 अप्रैल 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार 28 अप्रैल 2023 को बातचीत करने के लिए पति और उसके परिवार के लोग उसके मायके आए। यहां पति के नपुंसकता की बात कही तो देवर ने पीड़िता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र निवासी उसके पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ