प्रेमी को बताया पति, बच्चों के रखे भारतीय नाम, सचिन के लिए लांघी भारत-पाक सरहद, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
0
प्रेमी को बताया पति, बच्चों के रखे भारतीय नाम, सचिन के लिए लांघी भारत-पाक सरहद, जानिए पूरा मामला...उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले प्रेमी सचिन को पाने के लिए पाकिस्तान की सीमा हैदर ने कई जतन किए। पड़ोसियों को शक न हो, इसलिए सीमा ने बच्चों के हिंदुस्तानी नाम रखे थे। वहीं, वकील को उनकी बातों पर शक होने का एक बड़ा कारण यह भी था कि बच्चे सीमा को दीदी कह रहे थे। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने सीमा के चारों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, बिस्कुट और खाना खिलाया। वहीं सचिन और सीमा ने अपने व एक बच्चे का किसी अन्य आधार कार्ड से एडिट कर तीनों आधार कार्ड बनवाए थे। इन कार्ड में सीमा ने सचिन को अपना पति दर्शाया है।

सीमा और सचिन को भी ढाबे से मंगाया खाना खिलाया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सीमा के चारों बच्चों को भी उसके साथ जेल भेजा है। छह साल तक के बच्चों को मां के साथ जेल भेजा जाता है लेकिन उन्हें घर जैसा माहौल दिया जाता है। सीमा का बड़ा बेटा सात वर्ष का है। उसे भी मां के साथ भेजा गया है।

पति की बेरुखी से आहत थी सीमा
पुलिस की अब तक जांच और सीमा हैदर व सचिन के दावा उनकी मोहब्बत की एक ऐसी कहानी बयां कर रहा है जो केवल हिंदुस्तान-पाकिस्तान की सरहद ही नहीं हद से गुजर गई थी। पति की बेरुखी से आहत सीमा अपने ही नहीं बल्कि चार बच्चों के जीवन के लिए भी चिंतित थी, लेकिन पाकिस्तान में उसे कोई ऐसा जीवनसाथी नहीं मिल पाया जो हर मुश्किल व मर्यादाओं को दरकिनार कर साथ दे सके।

इस वजह से सचिन के साथ रहने का निर्णय कर लिया। सचिन ने भी सीमा को पाने के लिए खुद ही नहीं बल्कि पिता को भी मुसीबत में डाल दिया। सीमा को लेकर पुलिस टीम डीसीपी कार्यालय में काली फिल्म लगी कार में लेकर पहुंची, जबकि काली फिल्म पर रोक है और पुलिस लगातार ऐसी कारों का चालान करती है। 

सीमा ने जीवनभर सचिन के साथ रहने की अपील की
पुलिस ने सीमा को कार से बाहर निकालने से इन्कार कर दिया। इस वजह से मीडियाकर्मियों ने कार के अंदर ही उससे बात करनी शुरू की। सीमा ने शुरुआत से ही सचिन के साथ जीवनभर रहने की अपील की। सचिन भी उसके साथ रहने की जिद पर अड़ा रहा। सीमा ने कहा कि वह कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, उसने हाथ जोड़कर हिंदुस्तान जिंदाबाद भी कहा। 

इस दौरान सीमा के दोनों हाथ की कलाई में कई कट के निशान दिखाई दिए। पता चला कि सीमा को सचिन को विश्वास दिलाने के लिए 20 से अधिक बार कलाई पर कट लगाए थे कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकती है। इसके अलावा न केवल उसने अपनी जमीन बेची बल्कि आभूषण भी साथ लेकर आई। 

सचिन की आमदनी कम थी। इस वजह से वह उसका हाथ बंटाने के लिए घर पर कोई व्यापार या फिर नौकरी के लिए भी तैयार थी। सचिन ने पिता को सारी सच्चाई बता दी थी, लेकिन उन्होंने कह दिया था कि जब तक दोनों की कानूनी रूप से शादी नहीं हो जाती तब तक वह सीमा को अपने घर में नहीं रख सकते।

फर्जी आधार कार्ड में सीमा ने सचिन को बताया पति
कानूनी रूप से सीमा को अपना बनाने के लिए सचिन वकीलों से सलाह ले रहा था। इसी दौरान पुलिस को सीमा के रबूपुरा में होने की भनक लग गई। सचिन और सीमा ने अपने व एक बच्चे का किसी अन्य आधार कार्ड से एडिट कर तीनों आधार कार्ड बनवाए थे। इन कार्ड में सीमा ने सचिन को अपना पति दर्शाया है। इसके अलावा सीमा ने सात महीने पहले भी पाकिस्तान सीमा से बार्डर पार कर भारत आने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण नाकाम हो गई थी।

नेपाल आने-जाने वाली बसों की शुरू हो गई नियमित चेकिंग
अमर उजाला के खुलासे के बाद नेपाल सीमा व यमुना एक्सप्रेसवे पर संबंधित थानों की पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं, नेपाल आने-जाने वाली बसों की भी पुलिस नियमित चेकिंग कराने का दावा कर रही है। डीसीपी ने बताया कि संबंधित एजेंसियों को नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)