रामानंद सागर के शो 'रामायण' के राम और एक्टर अरुण गोविल ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि लोग इसे देखेंगे और प्यार देंगे। उन्होंने हर किसी को यह शो देखने का सुझाव दिया है। साथ ही उन्होंने 'रामायण' को जिंदगी के लिए एक संस्थान बताया है। एक्टर से जब पूछा गया कि 'रामायण आ रही है। आप लोगों से क्या कहना चाहते हैं'? इस पर अरुण गोविल ने कहा, 'फिर से देखेंगे लोग, फिर से प्यार करेंगे। रामायण हमारी जिंदगी के लिए बेहद सकाराकत्मक चीज है। मैं तो यह कहता हूं कि जिन्होंने अब तक भी नहीं देखा है, वह भी देखें। बहुत अच्छा होगा।'
एक्टर ने आगे कहा, 'रामायण अपने आप में एक ऐसा संस्थान है, जो हमें जिंदगी जीना सिखाता है। हम उसे सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से न देखें, जो उसमें कहा गया है, जो बताया गया है अगर हम उसे अपने जीवन में उतार लेंगे तो हमारे जीवन में बहुत सुख-शांति और आनंद आएगा'।
बता दें कि 'रामायण' शो मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था और इसे दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला था। इसमें अरुण गोविल को राम, दीपिका चिखलिया को सीता और सुनील लहरी को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया। वहीं दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने इसमें हनुमान का किरदार निभाया था और अरविंद त्रिवेदी रावण के रोल में नजर आए थे।
'रामायण' शो की टीवी पर वापसी की घोषणा ऐसे समय में हुई जब सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ओम राउत की हाल ही में रिलीज हुई पैन-इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' से की जा रही है। बता दें ओम राउत के निर्देशन में बनी और प्रभास-कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' को अपने डायलॉग और दृश्यों के चलते खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।