लंबा होता है किंग कोबरा
लंबाई के हिसाब से देखें तो इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है. वहीं किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है. हालांकि, कुछ समय पहले उत्तराखंड के कालाढूंगी इलाके में एक मरे हुए विशाल किंग कोबरा की एक माप की गई थी, जिसकी लंबाई 23 फुट 9 इंच थी. जंगली जीव नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वह दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा था. इसकी लंबाई को नापने के लिए इसे तीन बार मापा गया था और इसे बेहद दुर्लभ माना गया था.
कौन ज्यादा खतरनाक?
भारतीय कोबरा का जहर अत्यधिक विषैला होता है. विष की बात करें तो भारतीय कोबरा का जहर अत्यधिक विषैला होता है, लेकिन किंग कोबरा के पास शिकार में ज्यादा विष डालने की ताकत होती है, इसलिए दोनों की ताकत लगभग बराबर हो जाती है. इनके काटने के बाद बचने का कोई समय नहीं मिलता और सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही इंसान की मौत हो जाती है. किंग कोबरा एक बार जहर निकालता है, तो उससे 11 लोगों की मौत हो सकती है, जबकि भारतीय कोबरा एक बार में करीब दस लोगों की जान ले सकता है.
20 सालों तक जिंदा रहता है किंग कोबरा
किंग कोबरा के दांत भारतीय कोबरा के दांतों के मुकाबले .2 इंच तक बड़े हो सकते हैं. भारतीय कोबरा हमेशा फैलाए बैठे रहते हैं, इसलिए उनके काटने की संभावना काफी अधिक होती है. किंग कोबरा की पहचान उसके विशेष आकार के फन और उसपर बनी धारियों से होती है. यह अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा ऊंचा उठा सकता है और यह लगभग 20 साल तक जीवित रह सकता है.