Viral Video: इंसानों की तरह बोलता है पक्षी! कंधे पर बैठकर निकाली आवाज, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान
आपने तोतों को बोलते देखा होगा. इंसान की बातों को दोहराने में वो बहुत माहिर होते हैं. कई बार तोते पूरा-पूरा वाक्य बोल लेते हैं, बस उन्हें इस तरह ट्रेन करना पड़ता है. कुछ अन्य पक्षी भी बातों को दोहराते हैं.इंसानों की तरह बोला पक्षी
चिनमया ने अपने कंधे पर मैना को बैठाया है. वो ‘ओय’ बोल रहे हैं, और उनकी इस बात को मैना भी दोहरा रही है. जितनी बार वो बोल रहे हैं, उतनी बार पक्षी भी उसे दोहरा रहा है. बीच में वो चुप हो जाता है, तो चिनमया अपनी बात को बार-बार दोहराने लगते हैं. इसे सुनकर मैना फिर से ‘ओय’ बोलने लगती है. उसकी आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटा बच्चा बोल रहा हो. इसके अलावा एक वीडियो में कोई चिड़िया से गुड नाइट बोल रहा है तो वो उस बात को भी दोहरा रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग मजाक उड़ाते हुए बोल रहे हैं कि ये पक्षी तोता रहा होगा पर धूप और गर्मी के कारण मैना बन गया. एक ने कहा कि मैना पक्षी तोते से ज्यादा साफ बोलता है. एक ने कहा कि उसकी आवाज बहुत क्यूट है, किसी बच्चे की तरह. वहीं एक ने कहा कि उसे इस टैलेंट के बारे में आज ही पता चला है.