Viral Video: इंसानों की तरह बोलता है पक्षी! कंधे पर बैठकर निकाली आवाज, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: इंसानों की तरह बोलता है पक्षी! कंधे पर बैठकर निकाली आवाज, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

आपने तोतों को बोलते देखा होगा. इंसान की बातों को दोहराने में वो बहुत माहिर होते हैं. कई बार तोते पूरा-पूरा वाक्य बोल लेते हैं, बस उन्हें इस तरह ट्रेन करना पड़ता है. कुछ अन्य पक्षी भी बातों को दोहराते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Bird speaking like humans) हो रहा है जिसमें एक पक्षी अपने मालिक के कंधे पर बैठा है और बातों को दोहरा रहा है. वो इतना साफ बोल रहा है कि सुनकर लग रहा है जैसे पक्षी नहीं इंसानी बच्चा बोल रहा हो.इंस्टाग्राम यूजर चिनमया नायक (@chinmay.nayak.965) ने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपनी पालतू मैना (Myna speaking like humans) के साथ बातें करता दिख रहा है. उनके अकाउंट पर कुछ और वीडियोज भी हैं जिसमें वो उसी मैना के साथ मस्ती कर रहे हैं. किसी वीडियो में वो उनके सिर पर बैठी दिख रही है तो किसी में उनके कंधे पर. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें तो वो उनकी बात को भी दोहरा रही है.

इंसानों की तरह बोला पक्षी

चिनमया ने अपने कंधे पर मैना को बैठाया है. वो ‘ओय’ बोल रहे हैं, और उनकी इस बात को मैना भी दोहरा रही है. जितनी बार वो बोल रहे हैं, उतनी बार पक्षी भी उसे दोहरा रहा है. बीच में वो चुप हो जाता है, तो चिनमया अपनी बात को बार-बार दोहराने लगते हैं. इसे सुनकर मैना फिर से ‘ओय’ बोलने लगती है. उसकी आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटा बच्चा बोल रहा हो. इसके अलावा एक वीडियो में कोई चिड़िया से गुड नाइट बोल रहा है तो वो उस बात को भी दोहरा रही है.

वीडियो हो रहा है वायरल

वायरल वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग मजाक उड़ाते हुए बोल रहे हैं कि ये पक्षी तोता रहा होगा पर धूप और गर्मी के कारण मैना बन गया. एक ने कहा कि मैना पक्षी तोते से ज्यादा साफ बोलता है. एक ने कहा कि उसकी आवाज बहुत क्यूट है, किसी बच्चे की तरह. वहीं एक ने कहा कि उसे इस टैलेंट के बारे में आज ही पता चला है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)