Viral Video: पैदा होने के तीन दिन बाद ही चलने की कोशिश करने लगी नवजात बच्ची, नहीं होगा आंखों पर यकीन, देखें VIDEO

Digital media News
By -
1 minute read
0

Viral Video: पैदा होने के तीन दिन बाद ही चलने की कोशिश करने लगी नवजात बच्ची, नहीं होगा आंखों पर यकीन, देखें VIDEO

 Newborn Baby Viral वैसे तो जन्म के तीन से चार महीने बाद ही बच्चे पलटना शुरु करते हैं, फिर धीरे-धीरे बैठने और खड़े होने की कोशिश करने के बाद एक साल में वो चलना सीखते हैं. हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे के जन्म के बाद से पहली बार चलने तक का लम्हा बेहद खास होता है, लेकिन क्या कोई बच्चा जन्म के महज तीन दिन बाद ही चलने की कोशिश कर सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तीन दिन की बच्ची का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पैदा होने के तीन दिन बाद ही बच्ची अस्पताल के बेड पर पलटना और रेंगना शुरु कर देती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. मामला अमेरिका (America) का बताया जा रहा है, जहां सामंथा मिटशेल नाम की महिला की बेटी पैदा होने तीन दिन बाह ही सिर उठाने और रेंगने की कोशिश करती नजर आई. 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)