Patna: पटना के होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, शादी के नौ दिन बाद से ही था लापता…

Digital media News
By -
1 minute read
0
Patna: पटना के होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, शादी के नौ दिन बाद से ही था लापता…

★ *पटना* : खबर राजधानी पटना के दानापुर-खगौल से जुड़ी है, जहां एक होटल के कमरे में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर कमरे में पहुंची पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा 9 एमएम के 40 कारतूस और 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान बिहटा के जिनपुरा निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई है।

★ *शादी के 9 दिन बाद से ही था लापता* 

बताया जाता है कि मृतक सुमित कुमार की शादी 7 मई को पटना के दुल्हिन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर में हुई थी। लेकिन अपनी शादी के 9 दिन के बाद से ही सुमित कुमार अपने घर से लापता था। लगभग दो सप्ताह तक तलाश करने के बाद परिजनों ने 26 मई को बिहटा थाने में एक अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को अचानक दानापुर के खगौल स्थित एक निजी होटल से उसका शव बरामद किया गया है।

★ *रविवार देर रात को पहुंचा था होटल में* 

घटना के संबंध में खगौल थानाध्यक्ष फुल देव चौधरी ने बताया कि रविवार की देर रात वह खगोल स्थित एक होटल का कमरा नंबर 306 बुक किया था। सोमवार की सुबह कमरे में ही उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मृतक के पास से 2 कट्टा भी बरामद हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर एसएफएल टीम को बुलाकर मामले की छानबीन कर रही है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)