Motihari: केसरिया थाना क्षेत्र के कढान पंचायत के मझरीया के समीप गंडक नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत। घास लाने गई थी...
मोतिहारी
केसरिया थाना क्षेत्र के कढान पंचायत के मझरीया के समीप गंडक नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां नदी के दूसरी तरफ घास लाने गई थी आने के क्रम में डूबने से हुई मौत। एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद दोनों बच्चियों के लाश को ढूंढा गया लेकिन लाश का पता नहीं चल पाया है। SDRF बुधवार की सुबह भी करेगा खोजबीन : इस हादसे के बाद कुछ लोग गहरे पानी में जाते देख किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया और बच्चियों को बचाने नदी में कूदे. लेकिन तबतक बच्चियां लापता हो गईं. ग्रामीण भी दौड़कर आए और काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चियां नहीं मिलीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने एसडीआरएफ की मदद से बच्चियों की खोज शुरु की. कई घंटे की खोजबीन के बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया.
''जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. कई घंटे तक बच्चियों को खोजा गया. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. बुधवार की सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ दोनों बच्चियों की खोज शुरु करेगी.''- प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी