CM Yogi News: यूपी में आने वाली हैं 7 लाख से अधिक नौकरियां, सीएम योगी ने किया ऐलान, जानिए...

Digital media News
By -
0
CM Yogi News: यूपी में आने वाली हैं 7 लाख से अधिक नौकरियां, सीएम योगी ने किया ऐलान, जानिए... Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 7 लाख से अधिक नौकरियां आने वाली हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि PM और CM इंटर्नशिप कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में 7 लाख 50 युवाओं को जाॅब दी जाएगी. इसके लिए सीएम ने उद्यमियों को आगे आने के लिए कहा है. वहीं राज्य में जल्द ही एक्सप्रेस-वे के समीप एमएसएमई क्लस्टर भी विकसित किया जाएगा. यह बातें सीएम योगी ने इंटरनेशनल एमएसएमई दिवस 2023 के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में कही.

सीएम कहा कि सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का स्रोत हैं. PM और CM इंटर्नशिप कार्यक्रमों के माध्यम से 7.5 लाख युवाओं को जाॅब दी जाएगी. योगी ने कहा कि एमएसएमई विभाग को पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ भूमि को चिह्नित करके एमएसएमई क्लस्टर विकसित करना चाहिए. मख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने MSME क्षेत्र को जीवित रखने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम को लागू किया.

– कब आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का नोटिफिकेशन? जानें भर्ती परीक्षा पैटर्न

बता दें कि यूपी पुलिस में 52 हजार से अधिक कांस्टेबल के पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है. इसका विज्ञापन जुलाई 2023 में जारी किया जा सकता है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही एप्लीकेश प्रोसेस भी शुरू हो जाएगी. वहीं हाल ही में सीएम ने कहा था कि पुलिस भर्तियों में 20 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं के लिए अनिवार्य की गई है.

पुलिस सिपाही पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य होंगे. वहीं नकल माफियों से बचने के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा. एग्जाम में प्रश्न ऑनलाइन पूछे जाएंगे और जवाब पेन पेपर मोड में देना होगा.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)