Bihar: बिहार में घर बैठे निकालें खेत का खतियान, ये रहा पूरा प्रोसेस...

Digital media News
By -
1 minute read
0

Bihar: बिहार में घर बैठे निकालें खेत का खतियान, ये रहा पूरा प्रोसेस...

 बक्सर : बिहार में अब किसी भी खेत का खतियान घर बैठे आसानी के साथ निकाल सकते हैं। क्यों की बिहार सरकार ने बिहार भूमि की वेबसाइट पोर्टल पर जमीन के सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें की इससे पहले बिहार में जमीन के कागजात के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बिहार में घर बैठे निकालें खेत का खतियान?

1 .आप वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाये।

2 .इस वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 .अब आपके सामने बिहार का नक्शा दिखाई देगा, उसमे अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।

4 .अब आपके जिले में जितने अंचल है उन सभी अंचल का नाम दिखाई देगा। उसमे से आप अपने अंचल के नाम पर क्लिक करें।

5 .अब मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें या मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें या खाता संख्या से देखें या खेसरा संख्या से देखें या खाताधारी के नाम से अपना खतियान देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)