Kanpur: कानपुर में बीयर लदा ट्रक हाईवे पर पलटा, ड्राइवर को बचाने के बजाय ग्रामीण लूटने लगे बीयर, देखें वीडियो।
Kanpur News: कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बियर से भरा एक ट्रक मंगलवार 6 जून की दोपहर चौबेपुर नेशनल हाईवे पर पलट गया। बीयर से भरे ट्रक पलटने की भनक ग्रामीणों को लगी तो चिलचिलाती गर्मी के बीच ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बीयर की जमकर लूटपाट मचा दी।हालांकि, इस लूटपाट के दौरान उन्होंने ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर और कंडेक्टर की मदद नहीं की। ट्रक में फंसे कंडेक्टर और ड्राइवर लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ग्रामीणों को खदेड़ा और ड्राइवर-कंडेक्टर को ट्रक से बाहर निकाला।
यह मामला कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीयर लेकर एक ट्रक उन्नाव की तरफ जा रहा था। जैसे ही तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाईवे पिपरी गांव के पास पहुंचा तो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रस से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया।
...
ट्रक पलटने से सड़क पर चारो तरफ बीयर के केन बिखर गए। इस दौरान बीयर कुछ बोतले फूट कर नष्ट हो गईं। तो वहीं, ग्रामीणों और राहगीर बीयर के गत्ते उठाकर भागने लगे। इस दौरान किसी ने भी केबिन में फंसे ड्राइवर और कंडेक्टर की मदद किसी न नहीं की। हालांकि, किसी तरह दोनों केबिन से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने ग्रामीण को मौके से खदेड़ा। इस दौरान बीयर से लदे ट्रक की सुरक्षा के लिए चार सिपाहियों को भी मौके पर तैनात किया गया। वहीं, इस हादसे में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ मोहल्ला निवासी चालक सुरेश घायल हो गया था, जिसका उपचार कराया।
वहीं, ट्रक मालिक ने मंगलवार देर शाम दूसरा ट्रक भेजा। इसके बाद बीयर के गत्तों को दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया गया। बीयर की लूट को रोकने के लिए सिपाही देर रात तक ट्रक की सुरक्षा में तैनात रहे। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस के तत्काल पहुंच जाने से ग्रामीण किसी तरह की लूटपाट नहीं कर सके। सारा माल सुरक्षित रखवा दिया गया है।
चिलचिलाती गर्मी में आज दोपहर कानपुर के चौबेपुर में बियर के कैन से भरा ट्रक पलट गया.. लूट शुरू हो गई.. बियर के कैन लेकर आसपास के लोग भाग खड़े हुए.. बता रहे कि कुछ ठरकी कनपुरिये गिलास, बर्फ और चखना लेकर मौके पर ही पहुंच गए.. फिर क्या था, सुरक्षा के लिए लग गई पुलिस.. pic.twitter.com/zb3JH582vj
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) June 6, 2023
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ