Motihari: कोटवा के बिशुनपुर में ईमाम हुसैन के नाम पर किया गया सामूहिक रक्तदान, इन लोगों ने किया रक्तदान...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari: कोटवा के बिशुनपुर में ईमाम हुसैन के नाम पर किया गया सामूहिक रक्तदान, इन लोगों ने किया रक्तदान...
कोटवा, विशुनपुर में शनिवार को ईमाम हुसैन के नाम पर सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुहर्रम पर्व के मौके पर विशुनपुर के नौजवान कमिटी द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में तीन दर्जन मुस्लिम युवकों द्वारा रक्त दान किया गया।

मौके पर रेड क्रास द्वारा रक्तदान वैन सहित डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी। रक्तदान के अवसर पर नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया। हजरत ईमाम हुसैन की जीवनी पर एक मुहर्रम से दस वी मुहर्रम तक इमामे हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया। शनिवार को उनके शहादत दिवस के अवसर पर नौजवानों द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर एक मिशाल कायम किया गया। विशुनपुर के मौलाना ईमाम शफीउल्लाह नूरी खां के नेतृत्व में युवकों द्वारा रक्त दान किया गया।

सिकरहना। ढाका प्रखंड क्षेत्र. 6 शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मुहर्रम के ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में लोगों ने लाठियां भाजी व अपने खेल का करतब दिखाया। ढाका, बहलोलपुर, पचपकड़ी सहित अन्य जगहों के कर्बला पर लोग ताजिया जुलूस लेकर आये। बारिश होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में ताजिया जुलूस में आये। इधर, ताजिया जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

फरियाद आलम, अखलाक हुसैन, मुराद अहमद, आफताब, सरफराज, वसीम जाकिर, रवि आलम, शाहरुख खां, अल्ताफ, रिजवान, मासूम रजा, तौसीफ, सलामुद्दीन सहित अन्य युवकों द्वारा रक्तदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)