Viral Video: कुदरत का करिश्मा, बिहार में जन्मी दो सिर और चार आंख वाली बकरी, देखें वीडियो, जानिए पूरा मामला
बिहार के औरंगाबाद में एक बकरी का बच्चा चर्चा के केंद्र में है। बच्चे का जन्म शनिवार को हुआ है। उसके दो सिर और चार आंखें हैं। बकरी के दो मुंह भी है। खास बात ये है कि वो दोनों मुंह से दूध पीती है। मामला गोह प्रखंड के घेजना गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को इस बकरी का जन्म हुआ। दो सिर और चार आंख वाली बकरी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इस बकरी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।