हे राम: 2 KG टमाटर के लिए दो नाबालिगों को रख दिया 'गिरवी', जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Omg: 2 KG टमाटर के लिए दो नाबालिगों को रख दिया 'गिरवी', जानिए पूरा मामला...

दरअसल, कटक में दो किलो टमाटर के लिए दो नाबालिगों को करीब दो घंटे तक बंधक बना कर रखा गया. यह घटना कटक के छत्र बाजार इलाके की है. नाबालिगों ने बताया कि एक शख्स उन्हें भुवनेश्वर से वॉशिंग मशीन को कहीं और शिफ्ट करने के लिए उन्हें 300 रुपये में लेकर आया था. उसके बाद वह शख्स टमाकर की दुकान पर गया और वहां पर

10 किलो टमाटर खरीदने की बात कही. बाद में उस शख्स ने छत्र बाजार की दुकान से दो किलो टमाटर खरीदे और कहा कि वह पैसे लाना भूल गया है. उसने दोनों नाबालिगों को सुरक्षा के तौर पर सब्जी विक्रेता के यहां छोड़ दिया और कहा कि वह कुछ देर में पैसे लेकर आ रहा है. उसके बाद वह शख्स दो किलो टमाटर लेकर फरार हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)