IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दिलाई शानदार जीत, वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

Digital media News
By -
2 minute read
0
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दिलाई शानदार जीत, वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और बतौर भारतीय कप्तान यह रोहित शर्मा का 100वां इंटरनेशनल मैच था। रोहित शर्मा ने अपने इस मैच को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके यादगार बना दिया साथ ही साथ उन्होंने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर बहुत सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गया।

रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत के लिए 87 रन बनाए और बतौर बल्लेबाज वह भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, साथ ही कप्तान के तौर पर वह इस मैच में बेहद प्रभावशाली भी रहे। इस जीत के साथ रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को 20 साल के बाद हराने में सफलता हासिल की। भारत ने इस टीम को 2003 के बाद अब जाकर यानी 2023 में वर्ल्ड कप में हराने में सफलता हासिल की।

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने अपना 100वां इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और इस मैच में उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। इसके बाद 87 रन की पारी के साथ वह साल 2023 में वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने इस मैच में बतौर भारतीय कप्तान अपने 4000 रन पूरे किए साथ ही वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। रोहित शर्मा ने वनडे में 85वीं बार वनडे में 50 प्लस की पारी इस मैच में खेली।

रोहित शर्मा ने 100 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी करने की उपलब्धि अपने नाम की और उन्होंने इन मैचों में भारत को 73 मैचों में जीत दिलाई है जबकि भारत को सिर्फ 23 मैचों में हार मिली है। उन्होंने बतौर कप्तान अपने 100वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस स्कोर को डिफेंड कर लिया। भारतीय गेंदबाज मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज धराशाई हो गए और भारत को 100 रन से जीत मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)