बता दें, चलती ट्रेन से अचानक गायब हुई नई दुल्हन का नाम काजल कुमारी है जिसकी उम्र 23 वर्ष है. काजल के गायब होने के बाद उसके परेशान पति पति प्रिंस कुमार ने ट्रेन में उसे काफी ढूंढा, दूसरे यात्रियों से पूछताछ की. लेकिन, उसकी पत्नी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि ट्रेन के किशनगंज स्टेशन पहुंचते ही काजल अपने बर्थ पर नहीं दिखी.
वहीं इस पत्नी के गायब होने के बाद परेशान पति ने घटना के संबंध में किशनगंज जीआरपी थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि 29 वर्षीय पिंस कुमार अपनी पत्नी काजल के साथ एनजेपी जा रहा था. इस दौरान पति अपने बर्थ पर सो गया, वहीं जब किशनगंज के पास पत्नी को अपने बर्थ पर नहीं देखकर पति परेशान हो गया है. इस दौरान ट्रेन के अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद पति ने रेल थाना में मामला दर्ज करा दिया.
वहीं, इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल की सीडीआर निकाली है. जांच के दौरान मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. वहीं मोबाइल का लास्ट लोकेशन समस्तीपुर बताया जा रहा है. कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. जल्द ही कुछ तथ्य सामने आने की उम्मीद है. वहीं लड़का और लड़की के परिजन कई आशंका से ग्रसित होकर घबराए हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ