Viral Video: क्या सच में नमक का घेरा पार नहीं कर सकता कोबरा? वीडियो में जो दिखा आपने सोचा नहीं होगा, देखें वीडियो
Cobra Ka किंग कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शिकारी है जो शिकार डसने के बाद उसे निगल जाता है. मगर इंसानों के बीच सांप के लेकर लंबे समय से कुछ दावे भी किए जाते हैं. जैसे सांप दूध पीता है या फिर बीन पर नाचता है. ऐसे ही कहा जाता है कि सांप की पूंछ पड़ जाए तो इंसान का बचना मुश्किल होता है. एक दावा ऐसा भी है कि सांप कभी नमक घेरा पार नहीं कर सकता है. हालांकि इन दावों के पीछे क्या सच्चाई ऐसा पुख्ता तौर पर कम ही सामने आता है.नमक का घेरा पार नहीं कर सकता सांप?
मगर एक मशूहर यूट्यूबर ने सचमुच इन दावों की पड़ताल की और जानने की कोशिश की क्या ऐसा सचमुच होता है. यूट्यूबर अमित शर्मा ने बकायदा दो सांपों को नमक के घेरे में रखा. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया सचमुच चौंका देगा. दरअसल इसके लिए पहले नमक का गोला बनाया गया और दो किंग कोबरा को नमक के घेरे में छोड़ दिया.
इसमें देखेंगे कि एक कोबरा तुरंत नमक वाले घेरे से बाहर निकल गया जबकि दूसरा घेरे में ही रहा. फ्रेम में अगले हिस्से में देख सकते हैं कि दूसरा किंग कोबरा काफी देर तक नमक के घेरे में ही रहा और थोड़ी ही देर नमक का घेरा पार कर निकल गया.
19वें मिनट से
मालूम हो कि वीडियो यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपने चैनल पर अपलोड किया है जो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इसमें उन्होंने उन दावों की भी पड़ताल की जिसमें कहा जाता है कि सांप दूध पीता है. ये दावा भी गलत साबित हुआ क्योंकि वीडियो में सांप के सामने दूध होने पर वो उसे छोड़कर चला गया. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ