Patna Crime: 'मैं राजेश की चौथी पत्नी हूं, 3 भाग गईं...' जब जहर खाकर पुलिस के पास पहुंची महिला, जानिए पूरा मामला।
पटना के पत्रकारनगर थाने में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला जहर खाकर थाने पहुंच गई. यहां पुलिस को वो अपनी दर्दभरी दास्तां सुना ही रही थी कि उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस पर पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. महिला का इलाज चल रहा है.पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला राजेश कुमार बैंक ऑफ इंडिया में पीओ है. एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. महिला के मुताबिक, "कुछ दिन तो दोनों के बीच सब ठीक-ठाक रहा. मगर वक्त के साथ ही वो और उसका परिवार बदल गया. अक्सर वो और उसका परिवार मायके से दहेज लेकर आने का दवाव बनाता रहता था."
'कमरे में बंद करके उसकी पिटाई की जाती थी'
इतना ही नहीं, "कमरे में बंद करके मेरी पिटाई की जाती थी. ये एक दिन की कहानी नहीं है. मुझ पर आए दिन जुल्म ढाए जाते थे. पति और उसके परिवार का कहर कम न होता देख बीते दिन मैं किसी तरह घर से भाग निकली और रास्ते में जहर पी लिया. इसके बाद सीधे पत्रकारनगर थाने पहुंची."
'उसकी पहली तीनों पत्नियां छोड़कर भाग गईं'
यहां थानेदार को बताया, 'मैं राजेश की चौथी पत्नी हूं. उसकी पहले भी तीन शादियां हो चुकी हैं. मगर, उसकी पहले की तीनों पत्नियां छोड़कर भाग गईं. वो मुझे दहेज के लिए बहुत प्रताड़ित करता है. इसी वजह से मजबूर होकर मैंने ये कदम उठाया है'.
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया
महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थाने के प्रभारी राजेश ने बताया कि पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में महिला के पति को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है. साथ ही महिला को उसके मायके पहुंचा दिया गया है.
इससे पहले रविवार देर शाम पटना सिटी के चौक थाना इलाके में झारखंड के रांची से आई एक महिला ने दहेज के लालची लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया था. साथ ही उसने थाना में आरोपी परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उसकी रिंग सेरेमनी (Ring Ceremony) हो चुकी थी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ