Dog And Leopard Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर हर रोज काफी वीडियोज वायरल होते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही ऐसे वीडियो (Viral Video) होते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। कुछ ऐसा ही ये भी वीडियो है, जो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो (Funny Video) काफी मजेदार है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली। आप इसे देखते ही हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक कुत्ता रास्ते पर बैठा होता है, तभी अचानक वहां पर एक चीता आ जाता है और कुत्ते पर हमला करने वाला ही होता है, तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद आप सन्न रह जाएंगे। होता कुछ यूं होता है कि जैसे चीता कुत्ते पर हमला करने वाला होता है, वैसे ही झट से कुत्ता उठता है और फिर चीता को देख भौंकने लगता है और तब तक उसका डटकर सामना करता है, जब तक वहां से चीता भाग नहीं जाता। ऐसे में कुत्ते के इस दिलेरी का वीडियो (Trending Video) जमकर वायरल हो रहा है।
Source: https://t.co/tJu5rLRAUF pic.twitter.com/duKOxeNvPd
— Kishan Gupta 🚩 (@kishh_6667) April 8, 2023
कुत्ते और चीते का मजेदार फाइट सीन
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर यूजर्स ने काफी प्रतिक्रियाएं भी दी है। इस वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स और करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को '@kishh_6667' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ