Delhi Crime: 4 साल पुराने रिश्ते का दर्दनाक अंत; लड़की ने शादी से इनकार किया तो युवक ने मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार...
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके मोलरबंद एक्सटेंशन में रविवार रात करीब एक बजे लड़की पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने कोशिश की गई. युवक ने घर में घुसकर चाकू से लड़की के गले पर हमला किया. वारदात में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. युवक का हमले के बाद का मूवमेंट पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.दरअसल, 9 अप्रैल की दोपहर 2 बजे दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर कॉल आई थी. बताया गया कि मोलरबंद एक्सटेंशन में लड़की को चाकू मार दिया गया है. पुलिस को फोन करने वाले ने बताया कि बदरपुर में खजूर वाला रोड चावला मेडिकल के सामने 18 साल की लड़की को किसी ने चाकू मारा है.
उसे घायल लहुलुहान हालत में सिटी मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल ले जाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता नाबालिग है.
एकतरफा प्रेम में लड़की पर चाकू से हमला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक का नाम प्रिंस है. वह मोरलबंद इलाके का रहने वाला है. आरोपी पीड़ित लड़की से एकतरफा प्यार करता है. जब लड़की ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हुआ फरार
पुलिस ने बताया कि हमले में लड़की के गर्दन और सिर पर चोटें आई हैं. लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लड़की की जान पहचान वाले एक युवक ने उसे मारने के इरादे से चाकू से हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, युवक ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि लड़की ने शादी इनकार कर दिया था.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में घुसने के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ