Bihar: जयनगर जा रही गरीब रथ ट्रेन मे लगी आग, धुआं निकलते देख यात्री ने जंजीर खींचकर रोकी ट्रेन, टला बड़ा हादसा

Digital media News
By -
0

Bihar: जयनगर जा रही गरीब रथ ट्रेन मे लगी आग, धुआं निकलते देख यात्री ने जंजीर खींचकर रोकी ट्रेन, टला बड़ा हादसा

 समस्तीपुर: आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ (12436) एक्सप्रेस बुधवार (14 जून) को 'द बर्निंग ट्रेन' होने से बची. अचानक ट्रेन की जी-3 बोगी के पिछले हिस्से में टॉयलेट की ओर आग लग गई. घटना बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के नाजीरगंज और दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के बीच जनकपुर गांव स्थित 39 नंबर रेलवे गुमटी के पास की है. इसी दौरान उस बोगी में सफर कर रहे यात्री ने बोगी के पीछे आग की तेज लपटों और धुएं को देखकर जंजीर खींचकर ट्रेन रोक दी.

ट्रेन की बोगी में लगी आग को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में बोरिंग चलाकर तो कोई बाल्टी में पानी लेकर ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा. इधर ट्रेन की बोगी में लगी आग की सूचना पर दलसिंहसराय से अग्निशमन दस्ता की टीम के साथ रेल पुलिस मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इसके बाद आग लगी कोच जी-3 को ट्रेन से अलग कर दिया गया. वहीं अन्य बोगी को इंजन के पीछे से जोड़कर कोच में बिजली की आपूर्ति बहाल की गई तब जाकर यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

बरौनी स्टेशन पर यात्रियों ने की थी शिकायत

ट्रेन में यात्रा कर रहे राजा और वेद प्रकाश ने बताया कि उन्हें बोगी में स्पार्क जैसी बदबू आ रही थी. इसके बाद बरौनी स्टेशन पर इसकी शिकायत भी की लेकिन रेलवे ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. घटना के कारण ट्रेन की बोगी में सफर कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सफर कर रहे निशांत कुमार, गुड़िया देवी, देवेंद्र झा, अनिकेत, आरती देवी, अमित झा, सरोज महतो, रामपरी देवी समेत कई यात्री अपना सामान लेकर नीचे उतर गए और दूसरी बोगी में चले गए.

इधर सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल मौके पर पहुंचे. अन्य टीम भी पहुंची और जांच की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)