Bihar: शादी के दो महीने बाद भी ससुराल नहीं आई पत्नी, तो पति ने उठाया खौंफनाक कदम...कर डाला कांड
बिहार के आरा में शादी के बाद एक पत्नी रीति-रिवाज के चलते मायके से दो महीने बाद भी ससुराल नहीं लौटी. इस बात से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया. मामला तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव का है. यहां रहने वाले 20 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ता की शादी 14 अप्रैल को एकवारी गांव की रहने वाली रीमा कुमारी से हुई थी.शादी तो हो गई लेकिन रीमा के घर वालों ने उसकी विदाई नहीं की. दरअसल, ससुराल वालों ने लड़के के पिता अयोध्या गुप्ता से पहले ही शर्त रख दी थी कि वे लड़की की विदाई बारात के साथ नहीं करेंगे. कुछ दिन दुल्हन अपने घर ही रहेगी. जब मायके के रीति-रिवाज पूरे हो जाएंगे तो उसके बाद अच्छा सा शुभ मुहूर्त देखकर वे दुल्हन को विदा करके ससुराल भेज देंगे.
लड़के वाले भी इस बात के लिए राजी हो गए थे. फिर शादी के बाद लड़के का पूरा परिवार मुंबई चला गया. दरअसल, मुंबई के कांदी-वली में वे सब्जी की दुकान चलाते हैं.
जून महीने की शुरुआत में लड़का अपने गांव आया. फिर उसने चार जून को पिता को फोन किया कि वह अपनी पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल जा रहा है. लेकिन इसके बाद घर वालों को पता चला कि कृष्ण कुमार ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है.
दरअसल, मृतक ने मरने से पहले अपनी बहन को फोन किया था कि वह सुसाइड करने जा रहा है. बहन ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के ससुराल वालों को दी. जिसके बाद मृतक के ससुराल वाले कृष्ण के घर यानि धनगांवा गांव पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गए तो उन्होंने कृष्ण की लाश पंखे से लटकी देखी.
मायके वाले दुल्हन को नहीं भेज रहे थे ससुराल
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल घर वालों से पूछताछ की जा रही है.
उधर, मृतक के बहनोई ने पुलिस को बताया कि मृतक कुछ दिनों से काफी परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी पिछले दो महीनों से मायके में ही थी. रीति-रिवाज के चलते उसके मायके वाले ससुराल नहीं भेज रहे थे. इस बार भी उन्होंने दुल्हन को कृष्ण के साथ नहीं भेजा. जिस कारण उसने यह कदम उठाया.
थानाध्यक्ष प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ