Viral Video: 'बिहार में बहार हैं', भोजपुरी गाना बजाते हुए छात्र दे रहे परीक्षा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

Viral Video: 'बिहार में बहार हैं', भोजपुरी गाना बजाते हुए छात्र दे रहे परीक्षा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो

11Th Exam Viral बिहार के नालंदा ज़िले में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन के एग्जाम का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि दूसरे मुद्दे पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। 

'परीक्षा' में अश्लीलता!, भोजपुरी गाना बजाते हुए छात्र दे रहे परीक्षा, Social Media पर वायरल

बिहार शरीफ के एक कॉलेज में बरामदे में खड़े होकर परीक्षा देने वाला वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब 11वीं की परीक्षा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि परीक्षार्थी खुलेआम नकल कर रहे हैं।

खुलेआम नकल करने के साथ ही स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगे टीवी पर भोजपुरी गाने भी देख रहे हैं। बौरीसराय गांव (इस्लामपुर प्रखंड) स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। 11वीं की परीक्षा के दौरान अश्लीलता का यह वीडियो सोमवार का है, जो कि अब वायरल हो रहा है।

सोमवार को बॉयोलोजी की परीक्षा दौरान छात्र एक दूसरे के पास बैठकर परीक्षा दे रहे थे। ग़ौरतलब है कि ज्यादातर छात्रों के हाथों मे मोबाइल नज़र आ रहा है। वहीं टीवी स्क्रीन पर भोजपुरी गाने पर नाचते हुए भी दिख रहे हैं। वहीं वाह मौजूद बच्चे ही वीडियो भी बना रहे हैं।

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि परीक्षा हॉल में छात्र अपनी मनमानी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई मौजूद नहीं है। क्लास रूम में शिक्षक मौजूद तो दूर की बात है, झांकने तकर नहीं आ रहे हैं। भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

स्कूल के प्रिंसिपल से जब इस मामले में जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। वहीं इस मामले में केशव प्रसाद (जिला शिक्षा पदाधिकारी) ने बताया कि छात्रों के वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में इस्लामपुर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच की ज़िम्मेदारी दी गई। जांत रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)