Viral Video: कार बैक कर रही थी लड़की, इसके बाद जो हुआ वो देखकर लोग बोले, कमाल की हैवी ड्राईवर हैं पापा की परी,देखेंVIDEO
सोशल मीडिया पर महिलाओं के कार चलाने के वीडियोज काफी अपलोड किए जाते हैं। इसमें से कई वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है, जहां गुमटी बाजार में एक लड़की ने पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर ही अपनी कार चढ़ा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद फजलगंगज पुलिस मौके पर पहुंची और मुआवजा देने की बात कहकर लोगों को शांत कराया।करीब एक मिनट और सात सैकेंड में इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मोटरसाइकिलों के ऊपर चढ़ी हुई अपनी कार को देखती है और फिर कार को वहां से निकालने की कोशिश करती है। इस दौरान गाड़ी के आस-पास लोगों के भीड़ इकट्ठा है। कुछ लोग पूछने लगते हैं कि ये क्या हुआ? गाड़ी कैसे चढ़ गई? महिला आराम से च्विंगम चबाते हुए गाड़ी निकालने का प्रायस करती है, लेकिन एक शख्स बोलता है कि अगर इनसे निकल पाती तो चढ़ती ही क्यों... किसी और को बुलाओ।
Sirf google map route follow nahi karna hota aage pichhe gaadiyaan bhi dekhni hoti hai #Kanpur pic.twitter.com/Lx4L2OUhdM
— Dilip Rangwani (@ItsRDil) May 10, 2023
जानकारी के अनुसार, गुमटी बाजार में डिवाइडर के किनारे पार्किंग में कई मोटरसाइकिल खड़ी थीं। इसी पार्किंग में देर शाम एक लड़की कार पार्क करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उन्होंने इस दौरान इतनी तेजी में कार बैक कर दी कि गाड़ी सीधा बाइक्स के ऊपर जा चढ़ी। इसके कारण लगभग 4 से 6 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। महिला खुद माना कि वह कार ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं है, जिसके चलते हादसा हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ये तो हैवी ड्राइवर निकली। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ