Viral Video: अनोखा विवाह, बुद्ध पूर्णिमा पर Jodhpur में पीपल पीपली की कराई गई शादी, कार्ड भी छापे गए, देखें VIDEO

Digital media News
By -
3 minute read
0

Viral Video: अनोखा विवाह, बुद्ध पूर्णिमा पर Jodhpur में पीपल पीपली की कराई गई शादी, कार्ड भी छापे गए, देखें VIDEO

Jodhpur Peepal Marriage: बुद्ध पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा) के अवसर पर राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जो इस वक्त काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी के लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छापे गए .

बता दें कि जोधपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीपल की शादी की गई. इसमें 2 पेड़ों को पूरे रिति रिवाज के साथ सात फेरे करवाए गए. इसके लिए बकायदा आयोजक परिवार ने शादी के लिए निमंत्रण पत्र भी छपवाए थे. जिस पर लिखा था 'पीपल रो ब्याव'. और इन निमंत्रण पत्र को पूरे गांव के सभी लोगों को दिया गया

दिलचस्प बात यह है कि इस शादी में पीपल को एक बेटी के जैसे विदा भी किया गया. ठीक उसी तरह सारे रस्मो रिवाज के साथ बड़ी धूमधाम से विवाह आयोजित किया गया।

बेटी की तरह किए विदा
गैरतलब है कि जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर केतु गांव के सालासर नगर में पीपल-पिपली का अनूठा विवाह आयोजित किया गया। जहां एक बेटी की तरह ही पीपल की शादी कर उसे विदा भी किया गया. यह आयोजन गांव के लालाराम कुलरिया परिवार की ओर से आयोजित हुआ. इस शादी समारोह को लेकर लालाराम ने अपने सभी रिश्तेदारों को भी निमंत्रण पत्र भेजे. जहां उनके रिश्तेदार भी इस अनूठे विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गांव पहुंचे, देखिए वीडियो:

परिवार के सदस्य है

आयोजक लालाराम ने बताया कि वह जोधपुर के सरस्वती नगर में रहते हैं. साल 2017 के दौरान उनके घर के बाहर एक गमले में पीपल और पीपली दोनों उग गए. लोगों ने उन्हें वहां से हटाने का कहा क्योंकि पीपल लगाना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन लालाराम ने लोगों की बात न मानते हुए उसे हटाने की बजाया दोनों पौधों को वे अपने गांव ले गए. जहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ गांव में रोप दिया. इस दौरान परिवार के लोग उनका ध्यान रखने लगे. धीरे-धीरे परिवार के सदस्य पीपल-पीपली के पेड़ों को अपने परिवार का सदस्य मानने लगे और इसी के चलते उनके मन में पीपल का विवाह कराने का विचार आया.

ठाकुर जी आएं बारात लेकर

लालाराम ने बताया कि इस विवाह में गांव के लगभग 400 साल पुराने ठाकुर जी के मंदिर से बारात आई इसमें गांव के वैष्णव, ब्राह्मण परिवार के लोग शिरकत करेंगे. इस दौरान शुक्रवार को बारात ढोल, नगाड़े और पूरे लवाजमे के साथ केतु गांव के सालासर नगर पहुंची. बारात के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान शुक्रवार शाम गोधूलि बेला में पीपल और पीपली की शादी ठाकुरजी के साथ करवाई गई. इसमें लालाराम व उनकी पत्नी कन्यादान किए. इसके बाद शनिवार को प्रसादी का आयोजन भी हुआ. जिसमें बाराती व गांव के लोग प्रसाद ग्रहण किये.

विदाई में देंगे दहेज भी

यह शादी समारोह ठीक उसी प्रकार से आयोजित किया गया. जैसा कि हर पिता अपनी बेटी को शादी के समय करता है. इस विवाह के बाद ठाकुर जी को शनिवार को विदाई दी गई. इस दौरान ठाकुर जी को दहेज में अलमारी, पलंग, बर्तन व अन्य गृहस्थी के सामान भी दिए जाएंगे. इसके अलावा एक चांदी की गाय के साथ सोने चांदी के आभूषण भी दहेज में दिए गये. वहीं शनिवार को करीब 500 लोगों की प्रसादी की व्यवस्था की गई थी

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)