Serbia: 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, गार्ड समेत 8 बच्चों की हुई मौत...
बेलग्रेड (सर्बिया), एजेंसी। सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में फायरिंग की घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, एक 14 वर्षीय लड़के ने बेलग्रेड के एक स्कूल में छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग की है। इसमें आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है।एक सुरक्षाकर्मी की फायरिंग में मौत
समाचार एजेंसी एपी ने सर्बियाई पुलिस के हवाले से बताया कि बेलग्रेड स्कूल में गोलीबारी में 8 बच्चों समेत सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। सर्बियाई पुलिस ने कहा कि स्कूल में हुई फायरिंग में कई लोगों को गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना राजधानी बेलग्रेड एक स्कूल में घटित हुई है। पुलिस ने बताया कि सातवीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
शिक्षक ने बताया आंखों देखा हाल
शिक्षक ने बताया कि इस फायरिंग में स्कूल के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है। शिक्षक ने कहा कि मैंने उसे टेबल के नीचे पड़ा देखा, जबकि दो लड़कियों की शर्ट पर खून लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि शूटर शांत स्वभाव का एक अच्छा छात्र था। वह हाल ही में उनकी कक्षा में शामिल हुआ था।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस ने उस गली को भी ब्लॉक कर दिया है, जहां फायरिंग हुई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गोली मारने के पीछे की मंशा की जांच की जा रही है। सर्बिया में हुई गोलीबारी की इस घटना से हर कोई हैरान है, क्योकि यहां बंदूकों को लेकर कड़े कानून हैं। फिलहाल फायरिंग किस वजह से की गई है, अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।