Viral Video: बेहोश शेर को घेरकर खड़े थे लोग, अचानक से शेर को आ गया होश, उसके बाद, खुद ही देख लिजिए...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: बेहोश शेर को घेरकर खड़े थे लोग, अचानक से शेर को आ गया होश, उसके बाद, खुद ही देख लिजिए...

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ के कई वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें कुछ वीडियो तो वाकई ऐसे होते हैं, जो हैरान कर देने वाले होते हैं। जंगल में बहुत से खतरनाक जंगली जानवर रहते है। कई बार इंसानों का सामना जंगली जानवरों से हो जाता है। सोचिए अगर जंगल में शेर आपके सामने आ जाए तो। जंगल में शिकारी जानवरों का शिकार भी बहुत करते हैं। कई बार जंगली जानवरों को दवा वगैरहा देने के लिए उन्हें ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया जाता है। लेकिन सोचिए अगर उसी दौरान जानवर को होश आ जाए तो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शेर को किया बेहोश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग घेरा बनाकर खड़े हुए हैं। ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि बीच में एक शेर पड़ा हुआ है।

इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शेर को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया हुआ है। वहां जाल भी पड़ा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि शेर को जाल में फंसाकर उसे बेहोश किया गया हो। बेहोश होने के बाद जाल हटा दिया गया।

अचानक होश में आ गया शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वे लोग शेर को घेरकर खउ़े थे तो उस समय अचानक भगदड़ मच गई जब शेर को अचानक होश आ गया। शेर को होश आने पर वह खड़ा हो गया। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

नहीं पहुंचाया किसी को नुकसान
हालांकि शेर ने होश में आने के बाद किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह उठा और आगे चलने लगा लेकिन बेहोशी की दवा का असर होने की वजह से वह ज्यादा चल नहीं पाया और नीचे बैठ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)