Motihari: मोतिहारी के चकिया में पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़,चार अपराधियों को लगी गोली...
खबर मोतिहारी की है। जहां बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चली है। इस मुठभेड़ में चार अपराधियों को गोली लगने की खबर है। दरअसल, यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के बारा चकिया की है। मिली जानकारी अनुसार अपराधियों की जमावड़ा की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। सूत्रों की मानें तो अपराधियों को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी। जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।बता दें कि, घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी सहित कई थाना पुलिस पहुची। बताया जा रहा कि इस मुठभेड़ में चार अपराधियों को गोली लगी है। सभी जख्मी अपराधियों को एम्बुलेंस से पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल पहुचाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ