Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन जवान घायल...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन जवान घायल...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के मारवाह में सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान शामिल थे. जहां यह हादसा हुआ है वो इलाका घने जंगलों वाला है. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं हालांकि, उनको चोटें जरूर आई हैं.

हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा और कुछ लोग नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसा कैसे और क्यों हुआ इस संबंध में सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि ALH ध्रुव एक एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण भारत में किया गया है और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है. वजन में हल्के होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में यह आसानी से उड़ान भरने में सक्षम है. इस हेलीकॉप्टर का उपयोग इंडियन आर्मी के साथ-साथ नौसेना और वायु सेना भी करती है.

हेलीकॉप्टर की जबरन कराई गई थी लैंडिंग

बता दें कि 26 मार्च भारतीय तट रक्षक के एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की केरल के कोच्चि में जबरन लैंडिंग कराई गई थी. जबरन लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का निचला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में भी तीन पायलट सवार थे जिसमें से एक को मामूली चोटें आई थीं. यह हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था.

अरुणाचल में चीता हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

कोच्चि की घटना से 10 दिन पहले 16 मार्च कोअरुणाचल प्रदेश के मांडला में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद अचानक उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. हेलीकॉप्टरों के उड़ान के लिए मांडला का इलाका संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह पहाड़ों से घिरा हुआ है. Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)