Weather Alert: दिल्ली, यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानिए पूरे एक हफ्ते के मौसम का मिजाज...
weather Update, IMD Rainfall: देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी और बिहार के तमाम जिलों में बारिश से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के अधिकतर हिस्सों को हीटवेव या लू से राहत रहेगी. नई दिल्ली की बात करें तो इस हफ्ते एक-दो दिन बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 24 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. वहीं, 25 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में 25 से 27 अप्रैल के बीच आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 25 से 27 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. 28 और 29 अप्रैल को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
यूपी के अलग-अलग शहरों का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बारिश देखने को मिलेगी. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमनान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में आनेवाले दिनों में तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. मंगलवार यानी 25 अप्रैल को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. वहीं, मंगलवार को लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 26 और 27 अप्रैल को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है.
आगरा: मौसम विभाग की मानें तो आगरा में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 25 और 26 अप्रैल को आगरा में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री तक रह सकता है. 27, 28 और 29 अप्रैल को ये तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है.
अयोध्या: मौसम विभाग की मानें तो अयोध्या में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 25 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अयोध्या में इस पूरे हफ्ते तेज धूप से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अयोध्या में इस पूरे हफ्ते बादलों का डेरा रह सकता है.
बिहार के शहरों का हाल
पटना: मौसम विभाग की मानें तो बिहार की राजधानी पटना में आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पटना में आज न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल भी पटना के तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा, पटना में आज और कल गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 26 से 29 अप्रैल के बीच बारिश की गतिविधियां नहीं रहेंगी. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
भागलपुर: मौसम विभाग की मानें तो भागलपुर में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं आज और कल भागलपुर में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. कल के बाद भागलपुर में बारिश रुक सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इस पूरे हफ्ते भागलपुर में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
गया: मौसम विभाग की मानें तो गया में भी आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, आज गया में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 26 और 27 अप्रैल को गया में बारिश तो देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गया में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ