Viral Video: 'जिंदगी और कुछ भी नहीं.. तेरी मेरी कहानी है' इस बुजुर्ग कपल का प्रेम देख भर आएंगी ऑंखें...

Digital media News
By -
2 minute read
0

 Viral Video: 'जिंदगी और कुछ भी नहीं.. तेरी मेरी कहानी है' इस बुजुर्ग कपल का प्रेम देख भर आएंगी ऑंखें...

 Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे दिल छूने वाले वीडियो देखे होंगे, लेकिन एक वीडियो इन दिनोंं सबका दिल जीत रहा है। यह वीडियो कई लोगों को इमोशनल भी कर रहा है। वीडियो एक बुजुर्ग कपल से जुड़ा है, जो किसी ट्रेन में यात्रा के दौरान का है। आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठकर खाना खिला रहा है। इस दौरान किसी यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोग बुजुर्ग कपल का प्यार देखकर दिल हार बैठे हैं।


बुजुर्ग कपल के बीच अगाध प्रेम


आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग कपल ट्रेन से कहीं जा रहा होता है। ऐसा लगता है कि उनके साथ कोई और नहीं होता है और वह अकेले ही सफर कर रहा होता है। इस दौरान बुजुर्ग शख्स अपनी बीमार पत्नी का पूरा ख्याल रखते हैं। वह अपने हाथों से अपनी पत्नी को खाना खिलाते हैं और फिर अपने हाथ से पत्नी का मुंह पोछते हैं। बुजुर्ग कपल का यह निश्छल प्रेम देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल खुश हो गया है। वीडियो निश्चित रूप से आपके दिल को भी छू जाएगा। देखें वीडियो-

वीडियो को देखकर कई लोगों की आंखें भी नम हो रही हैं। लोग इस वीडियो को दिल छूने वाला बता रहे हैं। किसी यात्री ने चुपके से यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो को सिंगर और इंडियन आइडल 5 के रनर अप राकेश मैनी ने अपने इंस्टाग्राम पर 12 अप्रैल को शेयर किया है। अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बुजुर्ग कपल के बीच प्यार देखकर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किसी को अपना बनाना हुनर ही सही , लेकिन किसी का बन के रहना कमाल है !!'

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)