Viral Video: एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़े दो जिराफ, फिर दोनों के बीच हुई घमासान लड़ाई, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0

Viral Video: एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़े दो जिराफ, फिर दोनों के बीच हुई घमासान लड़ाई, देखें वीडियो।

 Viral Video: इंसानों की तरह कई बार जानवरों में भी एक दूसरे के बीच काफी भयंकर झड़प हो जाता है, जिसके कारण नौबत एक दूसरे की जान लेने पर आ जाती है. वहीं आजकल एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें दो जिराफ (Giraffe Viral Video) एक दूसरे से लड़ जाते हैं, जिसमें दोनों ही अपनी गर्दन को हथियार बनाकर एक दूसरे के मारते हैं. जिराफ के बीच की ये लड़ाई देखने के बाद लोग भी हैरान रह जा रहे हैं, क्योंकि वह दोनों ही अपनी गर्दन ऐसे रबड़ की तरह घुमा रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें भी फटी जा रही हैं. जिराफ की गर्दन इतनी लंबी होती है कि वह ऊंचे से ऊंचे पेड़ पर लगी पत्तियां भी खा सकता है और इनकी गर्दन इतनी लचीली होती है कि वह इससे वार भी कर सकते हैं. दोनों ही जिराफ बेहद ही तेजी से एक दूसरे पर गर्दन घुमा कर वार कर रहे हैं

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज puddlehumour पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 6,200 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'गर्दन टूट जाएगी भाई'.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)