Viral Video: पीएम मोदी के हमशक्ल ने कर्नाटक में किया BJP का प्रचार, वीडियो हुआ वायरल, देखिए वीडियो।
उडूपी: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपना माहौल बनाने और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां कराई जा रही हैं। बीजेपी की तरफ से जहां खुद पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने जिम्मा उठा रखा है तो वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। दोनों दलों के स्थानीय नेता दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।बीजेपी प्रत्याशी बसवराज नाईक के पक्ष में किया प्रचार
इसी दौरान शुक्रवार को कर्नाटक के उडूपी जिले में पीएम मोदी की तरफ दिखने वाले सदानंद नाईक ने भी बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया। वह दावणगेरे में मोदी के गेटअप में बीजेपी प्रत्याशी बसवराज नाईक के लिये चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए। उन्हें देखकर आम लोग चौंक रहे हैं, क्योंकि वो दिखने में वो बिल्कुल प्रधानमंत्री की तरह नजर आते हैं। उन्होने अपनी वेशभूषा और भाव भंगिमा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ढाल रखा है।
PM मोदी शनिवार से कर्नाटक में तूफानी चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन हुबहू PM जैसे दिखने वाले सदानंद नायक फिलहाल लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बने हुए हैं, दावणगेरे में BJP उम्मीदवार के समर्थन में सदानंद नायक सड़क पर उतरे तो लोग उन्हें देखकर आश्चर्य चकित रह गए।#KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/7POLCLVxQM
— T Raghavan (@NewsRaghav) April 28, 2023
हमारा एजेंडा देश को विकसित बनाने का - नरेंद्र मोदी
वहीं इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा देश को विकसित बनाने कह है। और इस एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कर्नाटक में उत्सव चल रहा है। इस उत्सव में देशहित के लिए लोग बीजेपी को वोट करेंगे और एक बार फिर से राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है। सत्ता हथियाना हमारे विरोधियों का एजेंडा है जबकि हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना।