Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के बीच बंद रहेगा Metro का परिचालन, यात्रा करने से पहले देख लें टाइम-टेबल...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के बीच बंद रहेगा Metro का परिचालन, यात्रा करने से पहले देख लें टाइम-टेबल...

 Delhi metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कल यानी रविवार को थोड़ी परेशानी हो सकती है। दो स्टेशनों के बीच मेंटिनेंस का काम किया जाएगा। जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हो सकती है। डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि दो स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। मेंटिनेंस काम के लिए मेट्रो सेवा बाधित रहेगी। अधिकारी ने कहा कि रखरखाव के चलते 30 अप्रैल की सुबह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो घंटे के लिए बंद रहेंगी।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि दो स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। मेंटिनेंस काम के लिए मेट्रो सेवा बाधित रहेगी। डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा कि रखरखाव के चलते 30 अप्रैल की सुबह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो घंटे के लिए बंद रहेंगी।

उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि जब दूसरे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा होगा, तब धौला कुआं और एयरपोर्ट (T-3) मेट्रो स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन पर ट्रेनें चलेंगी।

डीएमआरसी ने कहा कि एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर 21 और धौला कुआं से नई दिल्ली तक ट्रेनों का सामान्य परिचालन जारी रहेगा। बयान में कहा गया कि पूरी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नियमित समय सारणी के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे के बाद सामान्य ट्रेन आवाजाही होगी।

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई थी। येलो लाइन सेवा देरी से चल रही थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने खुद ट्वीट कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि कुछ ही घंटों में उसे सही कर लिया गया था।

डीएमआरसी ने ट्वीट कर लिखा था कि येलो लाइन अपडेट, कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाओं में देरी हो रही है। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य रूप से सेवा बहाल है। करीब 9 बजे डीएमआरसी ने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मेट्रो सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई थी।

Source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)