Philippines: फिलीपींस में हुआ बड़ा हादसा, नाव में लगी आग, 31 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में एक नाव में आग लगने से 31 लोगों की झुलसकर मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नाव पर करीब 261 लोग सवार थे, जिनमें से 230 लोगों को बचा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो ने कहा कि बुधवार को मिंडानाओ द्वीप पर ‘लेडी मैरी जॉय 3’ नाम की नाव ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत में जोलो द्वीप जा रही थी। इसी दौरान नाव में अचानक आग लग गई। घटना के बाद नाव पर सवार कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।
फिलीपींस कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने बताया कि नाव पर शुरुआती जांच पड़ताल में 18 शव बरामद किया गया। बाद में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बेसिलन के गवर्नर ने बताया कि जीवित बचे लोगों को ज़ाम्बोआंगा और बेसिलन ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य के मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है।
तट रक्षक की ओर से जारी की गई तस्वीरों में एक जहाज जलती हुई दिख रही है जिस पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पास में ही कुछ तट रक्षक छोटी नावों के जरिए पानी में कूदे लोगों को निकालते दिख रहे हैं।
https://www.amazon.in/s?tag=0335-21&k=smart+watch
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ