Pan Card: एक बार फिर बढ़ी पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख, जानिए अब क्या है अंतिम तारीख...
इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर दी जानकारी
सरकार ने टैक्सपेयर्स को पैन और आधार को लिंक कराने की डेडलाइन में राहत दी है। सरकार ने इसे 31 मार्च 2023 से बढ़ा 30 जून 2023 कर दिया है। आयकर विभाग ने एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 2 करोड़ पैन धारकों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया था। ऐसे पैन कार्ड धारकों को थोड़ी और राहत देते हुए सरकार ने पैन-आधार कार्ड लिंकिंग की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है।
पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य
बता दें कि इनकम टैक्स की धारा 1961 के मुताबिक पैन कार्ड धारकों को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पैन-आधार लिंकिंग के बिना आपके कई काम अटक सकते हैं। आप ऑनलाइन अपने आधार और पैन को चंद मिनटों के भीतर आसानी से लिंक कर सकते हैं।
लिंक नहीं करने पर अटकेंगे ये काम
अगर आप 30 जून तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड इएक्टिव हो जाएगा। पैन कार्ड के बिना आप 50 लाख रुपये से अधिक का सोना नहीं खरीद पाएंगे। आप प्ज्त् फाइल नहीं कर पाएंगे। पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आप लंबित रिटर्न को हैंडल नहीं कर पाएंगे। टीसीएस/टीडीएस आवेदनों की उच्च दर होगी। बिना पैन के आपके लिए बैंक अकाउंट खोलना मुश्किल होगा। क्रेडिट कार्ड मिलने में मुश्किल होगी।
ऐसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक
पैन को आधार से लिंक करना बहुत आसान है। आप इसे एसएमएस और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं। एसएमएस से लिंक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी पैन-आधार को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।
स्टेप 1. इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद लॉग-इन करें। पैन नंबर आपका यूजर आईडी होगा।
स्टेप 3.मेन मेनु बार में 'लिंक आधार' पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें।
स्टेप 5.I have only year of birth in Aadhaar card पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब 'लिंक आधार' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7. 'लिंक नाऊ' बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ