Bihar News: सासाराम के बाद नालंदा में बवाल, 2 गुटों में हिंसक झड़प, जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई...

Digital media News
By -
0

Bihar News: सासाराम के बाद नालंदा में बवाल, 2 गुटों में हिंसक झड़प, जमकर  पत्थरबाजी और आगजनी हुई...

 नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में दो गुटों के बीच हिंसा की खबर सामने आ रही है. यहां लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास दो गुटों में झड़प हो गई है. इस दौरान मौके पर दोनों ओर से पथराव किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ आग के हवाले किया गया है. जिसमें कई लोग जख्मी हुए है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. फिलहाल घटनास्थल पर डीएम और एसपी मौजूद है.

दरअसल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी. जिसमें जुलूस की नारेबाजी के दौरान पथराव के बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस बीच दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. वहीं, नाराज लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की है. इसमें जुलूस में शामिल 2 युवक घायल हुए हैं. जहां दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

शांति बनाए रखने के लिए पुलिस कर रही अपील

वहीं, नालंदा जिले की पुलिस ने पहले तो दोनों पक्ष को समझाने बुझाने की कोशिश की, मगर, जब दोनों पक्ष नहीं माने को पुलिस ने सभी उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया है. हालांकि, इसी बीच पुलिस अलग-अलग इलाकों में मीटिंग कर लोगों को सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद पथराव

बता दें कि, आज ऐसा ही एक मामला सासाराम जिले से सामने आया है. यहां राम नवमी के जुलूस को लेकर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया में कुछ धार्मिक जगहों में तोड़फोड़ की, जिसको लेकर आज सासाराम में कई जगह हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई है.

वहीं, एडीएम सासाराम का कहना है कि 2 पक्षों में कुछ तनाव हुआ है, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस मामले को शांत करा दिया है. उस दौरान लोगों ने कुछ घरों में आग भी लगाई थी, जिसे बुझाया जा रहा है. फिलहाल, हालात नियंत्रण में है. एडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)