Viral Video: जब यमराज छुट्टी पर हों, तब ही दिखता है ऐसा नजारा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: जब यमराज छुट्टी पर हों, तब ही दिखता है ऐसा नजारा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश।

सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल होता है। कुछ वीडियो आपको हंसा देते हैं, तो कुछ वीडियो देख आपको अपनी आंखों पर यकीं ही नहीं होता कि आखिर ये हो कैसे गया। दरअसल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन महज कुछ सेकेंड के इस वीडियो को देख लोगों के होश उड़ गए हैं।

दरअसल, इस वायरल क्लिप में हम एक चौराहे से वाहनों को लगातर गुजरते देख सकते हैं। ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती ठीक से काम नहीं कर रही। वीडियो के 7वें सेकंड पर दो बाइक सवार एक दूसरे को ऐसे क्रॉस करते हैं कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। सही में, एक पल को तो लगता है कि दोनों भिड़ जाएंगे, लेकिन वह मौत को चकमा देते हुए वहां से निकल जाते हैं। बाकी आप वीडियो देखकर खुद समझ जाएंगे कि यह दृश्य देखकर लोगों की धड़कनें क्यों तेज हो गईं। http://woafoame.net/4/5838858

वीडियो कैप्शन में लिखा कि ये क्या देख लिया। मात्र 11 सेकंड के इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 78 हजार से अधिक व्यूज और 1200 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स इस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक बंदे ने लिखा कि मौत को छू के टक से वापसी। दूसरे ने लिखा कि दोनों एक दूसरे में से निकल गए? अन्य यूजर ने लिखा कि हवा का झोंका था क्या? जबकि कुछ ने लिखा कि इसे कहते हैं किस्मत का कमाल। वहीं एक बंदे ने लिखा कि जब यमराज छुट्टी पर हो।

यहां देखें वीडियो


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)